
मार्घेरिटा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्घेरिटा ने शुक्रवार काे विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी मियां लोगों से जुड़े मुद्दों पर चयनात्मक आक्रोश दिखाते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसके साथी मियां समुदाय के विरुद्ध कोई भी टिप्पणी होने पर तुरंत भड़क उठते हैं, जबकि कई संवेदनशील मुद्दों पर विपक्षी नेता मौन साधे रहते हैं। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई, अखिल गोगोई और लुरिन ज्योति गोगोई मियां आक्रामकता के प्रश्न पर चुप्पी साध लेते हैं, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं।
केंद्रीय विदेश राज्य ने आरोप लगाया कि अखिल गोगोई “अशोभनीय आचरण” करते हैं और मियां से जुड़े प्रश्न पूछे जाने पर लुरिन ज्योति गोगोई पत्रकारों के साथ “दुर्व्यवहार” करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति “मियां” तुष्टीकरण और सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जबकि भाजपा कार्यकर्ता और सरकार के लोग रोज जनता के बीच जाकर कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य की 25 से 27 मुस्लिम बहुल सीटों पर एनडीए का सीधा मुकाबला कांग्रेस और उसके सहयोगियों से होगा, लेकिन करीब 103 असमिया और जनजातीय बहुल सीटों पर एनडीए की बहुमत से जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव परिणाम इसकी स्पष्ट पुष्टि करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश