मुंबई, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहीद दिवस के अवसर पर हुतात्मा चौक स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर महाराष्ट्र राज्य के गठन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 107 शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संयुक्त महाराष्ट्र संघर्ष के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 नवंबर को ‘महाराष्ट्र राज्य शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कौशल, रोजगार, उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी, पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने भी स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव