Delhi

लाल किले ब्लास्ट के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने पुलिस और प्रशासन को दिए निर्देश

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने लाल किले में हुए हालिया आतंकवादी धमाकों के बाद शुक्रवार को पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को कई एहतियाती एवं बचाव के कदम उठाने का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल सचिवालय से भेजे गए अलग-अलग लिखित निर्देशों में सुरक्षा को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया है।

उपराज्यपाल ने पुलिस विभाग के लिए दिए निर्देश में पुलिस को उन सभी संस्थाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करने को कहा गया है जो निश्चित सीमा से अधिक अमोनियम नाइट्रेट खरीदते या बेचते हैं। खरीदार और विक्रेता की तस्वीर समेत सभी जरूरी जानकारी दर्ज की जाएगी।

विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि पुलिस प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों मेटा, एक्स आदि के साथ बैठक कर ऐसा वैज्ञानिक सिस्टम तैयार करेंगे जिससे कट्टरपंथी सामग्री की पहचान और ट्रैकिंग संभव हो सके।

उपराज्यपाल ने निर्देश में कहा कि संवेदनशील इलाकों में खुफिया तंत्र मजबूत किया जाएगा। साथ ही समुदाय के साथ संवाद और जनसहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है ताकि संभावित खतरों को पहले ही रोका जा सके।

विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि सभी अस्पतालों खासकर निजी में कार्यरत डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों का एक केंद्रीय रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिन मेडिकल प्रोफेशनल्स की डिग्रियां विदेश से हैं, उनके दस्तावेज पुलिस के साथ साझा किए जाएंगे ताकि बैकग्राउंड चेक किया जा सके।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और फाइनेंसरों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी वाहन वास्तविक मालिक से अलग व्यक्ति द्वारा सड़क पर न चलाया जाए। यह समस्या खासतौर पर ऑटो रिक्शा सेक्टर में पाई जा रही है, जहां परमिट धारक और वास्तविक मालिक अलग-अलग होते हैं।

——————–

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी