Assam

मणिपुर के सोंगलुंग में 10 एकड़ में फैली अफीम की खेती काे पुलिस ने किया नष्ट

मणिपुर के सोंगलुंग में 10 एकड़ में फैली अफीम की खेती नष्ट किए जाने की तस्वीर।

इम्फाल, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स (एआर) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सोंगलुंग गांव के आंतरिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती का पता लगाकर उसे नष्ट कर दिया है।

संयुक्त दल ने तीन अलग-अलग जगहों पर फैली कुल 10 एकड़ की पोपी की खेती का पता लगाया। सभी 10 एकड़ में फैली अवैध फसल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन स्टोरेज/फार्म हटों और खेती में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों को भी ध्वस्त कर जलाकर नष्ट कर दिया।

मणिपुर पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि नशे के अवैध नेटवर्क पर रोक लगाने के लिए इस तरह की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश