
नोएडा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रिटायर्ड कैप्टन को शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उनसे 32 लाख 25 हजार रुपये की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम शैव्या गोयल ने बताया कि कैप्टन दमन दत्ता (रिटायर्ड) पुत्र स्वर्गीय लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम दत्ता निवासी सेक्टर 37 ने शुक्रवार की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 15 सितंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। व्हाट्सएप मैसेज करने वाले ने खुद को नीतिका भल्ला बताया। उसने कहा कि अगर वह एसबीआई सिक्योरिटीज की ब्लॉक ट्रेडिंग स्कीम में भाग लेते हैं तो उन्हें इन्वेस्ट करने पर मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार आरोपित ने एसबीआई सिक्योरिटी का असली लोगो, उनके सीईओ सुरेश शुक्ला का नाम और उनकी फोटो भी पोर्टल पर लगा रखी थी। वह साइबर अपराधी के झांसे में आ गये और उन्होंने स्कीम ज्वाइन किया।
पीड़ित के अनुसार 25 हजार रुपये से उन्होने शुरुआत की। शुरुआत में उन्होंने कुछ पैसे उन्हें दिए। उन्हें जब विश्वास हो गया कि पैसे सही जगह लग रहे हैं तो वह आरोपितों के झांसे में आ गए। उन्होंने विभिन्न खातों में इन्वेस्ट के नाम पर 25 सितंबर तक 32 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये। पीड़ित के अनुसार उनकी रकम पोर्टल पर काफी बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। उन्होंने जब पैसे निकालने की बात की तो आरोपितों ने उनसे टैक्स और अन्य मद में करीब 38 लाख रुपये की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार उन्हें शक हुआ तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि किन-किन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी