
हल्द्वानी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पशु अवशेष मिलने के बाद हल्द्वानी के उजाला नगर और पीलीकोठी में हुए बवाल के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में पुलिस ने पूर्व भाजयुमो नेता विपिन पांडे को देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपित के बयान दर्ज किए गए हैं। सतर्कता बरतते हुए हल्द्वानी कोतवाली में फोर्स तैनात रही। अब तक इस मामले में पांच आरोपितों को पुलिस पकड़ चुकी है। इनमें दो नाबालिग हैं। 16 नवंबर की रात धार्मिक स्थल के बाहर पशु अवशेष मिलने के बाद हंगामा हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता