RAJASTHAN

राजस्थान में ठंड से राहत, तापमान में हल्की बढ़ोतरी, अगले दाे सप्ताह माैसम रहेगा साफ

फाइल

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं का असर अब राजस्थान में धीमे-धीमे कम होने लगा है। पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड झेल रहे प्रदेशवासियों को गुरुवार को कुछ राहत मिली। सीकर, चूरू, झुंझुनूं से लेकर माउंट आबू तक कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। हिल स्टेशन माउंट आबू में इस बार तापमान जमाव बिंदु से ऊपर रहा, जिससे यहां की ठंड में भी थोड़ी नरमी महसूस हुई।

मौसम केन्द्र जयपुर ने प्रदेश के मौसम को लेकर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि अगले दो सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप सामान्य से तेज महसूस होगी। विभाग के अनुसार चार दिसंबर तक दिन का तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है, जबकि रात का तापमान अभी भी सामान्य से दाे से तीन डिग्री कम रह सकता है। यानी, सुबह और रात की ठंड बनी रहेगी, पर दिन में वातावरण अपेक्षाकृत सुहावना रहेगा।

गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। माउंट आबू में एक डिग्री सेल्सियस, नागौर में 6.2, फतेहपुर में 6.1, सीकर में 7.5, और अलवर में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान मापा गया। जयपुर में 12.3 और अजमेर में 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बाड़मेर और जैसलमेर जैसे पश्चिमी राजस्थान के शहरों में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री तक पहुंच गया।

अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। चित्तौड़गढ़, कोटा, अलवर और जालोर में अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जबकि शेखावाटी क्षेत्र में दिन का तापमान थोड़ा गिरा। प्रदेश में कल सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इसके बाद जैसलमेर और बीकानेर 31.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहे। दूसरी ओर सिरोही का दिन सबसे ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान केवल 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित