CRIME

दामाद की पिटाई से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत, आरोपित गिरफ्तार

चकेरी थाना की फाइल फोटो

कानपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते सोमवार को दामाद की पिटाई से घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

काशीराम कॉलोनी के रहने वाले राकेश अवस्थी ने अपनी बेटी नेहा की शादी साल 2017 में मोनू पांडेय उर्फ रामलाल के साथ की थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लाेग अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करते थे। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर नेहा शादी के 10 महीने बाद ही मायके में रहने लगी थी। बावजूद इसके लगातार आरोपित दामाद उसे वापस बुलाने की जिद कर रहा था।

इसी बात से झुल्लाये दामाद ने बीते सोमवार को अपने तीन साथियों के साथ ससुराल पहुंचा। जहां पर उसने अपने ससुर राकेश अवस्थी पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। बुजुर्ग ने दामाद और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।

इससे पहले बेटी के साथ हो रही मारपीट और दहेज की मांग के विरोध में परिजनों ने आरोपित दामाद मोनू पांडेय, आशू, शिवकांति, प्रिया, शशि, रामजी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि इलाज के दौरान हुई बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप