
बुधवार की थी झूठी काल गुरुवार को हुआ गिरफ्तार
सीतापुर 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीतापुर रेलवे स्टेशन पर बम धमाका होने की फर्जी सूचना देकर सुरक्षा एजेंसियों को चकरा देने वाला अमानतुल्लाह आखिरकार गुरुवार की शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बुधवार को 112 नंबर पर की गई उसकी झूठी कॉल से पुलिस, जीआरपी और खुफिया इकाइयों काे तत्काल अलर्ट किया गया था। कुछ ही मिनटों में स्टेशन पर भारी फोर्स पहुंची और हर कोने की तलाशी शुरू हुई, लेकिन मामला महज़ अफवाह निकला।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरदही टोला निवासी अमानतुल्लाह की करतूतों की पोल तब खुली जब जांच में सामने आया कि उसने पूरी योजना के साथ झूठी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जीआरपी ने रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अमानतुल्लाह पहले भी कई बार पुलिस और प्रशासन को फर्जी सूचना देकर परेशान कर चुका है। उसकी हरकतें आपातकालीन सेवाओं के दुरुपयोग की साफ तस्वीर पेश करती हैं।
सीतापुर जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार पांडे ने (Udaipur Kiran) काे बताया कि बम धमाका की झूठी सूचना देने के बाद इसने फोन बंद कर लिया था आज इसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आपातकालीन नंबरों से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झूठी सूचना देकर अफरा-तफरी फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma