
सोलन, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोलन जिला के ओछघाट स्थित ड्रीम विला होटल के पास वीरवार दोपहर को हुई फायरिंग की घटना में शामिल 21 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र है।
पुलिस थाना सोलन को वीरवार दोपहर सूचना मिली थी कि ड्रीम विला होटल के पास एक युवक ने हवा में गोली चलाई है और इसके बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह विवाद बुधवार रात हुए झगड़े से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा निवासी आदित्य कुमार, जो सोलन की निजी यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है, बुधवार रात अपने किराए के कमरे में था। इसी दौरान विश्वविद्यालय के कुछ सीनियर छात्र वहां पहुंचे और आदित्य से बहसबाजी व गाली-गलौच की। घटना की गंभीरता को देखते हुए आदित्य ने अपने परिवार को जानकारी दी। रात को ही उसके पिता राजबल्ली शाह सहित अन्य परिजन सोलन पहुंच गए और गुरुवार सुबह विश्वविद्यालय प्रबंधन से शिकायत दर्ज करवाई। प्रबंधन ने दोपहर 2 बजे दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था।
दोपहर को आदित्य कुमार, उसके पिता और परिवारजन बातचीत के लिए ड्रीम विला होटल के पास पहुंचे। इसी दौरान पिछली रात झगड़ा करने वालों में शामिल छात्र धर्मा, पुत्र राजू कुमार, निवासी समस्तीपुर बिहार, वहां पहुंच गया। पुलिस के अनुसार, बातचीत के बीच धर्मा ने आदित्य के पिता राजबल्ली शाह से उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनी और हवा में फायर कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही समय में गिरफ्तार कर लिया। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी धर्मा को हिरासत में ले लिया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा