मुंबई, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के कट्टर समर्थक अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सलिल ने इस्तीफे की प्रति शरद पवार, सुप्रिया सुले को भी भेजा है। महाराष्ट्र में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले सलिल देशमुख के इस्तीफे से राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार को करारा झटका लगा है।
सलिल देशमुख ने नागपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की है। इसके बाद सलिल देशमुख ने बताया कि उनकी तबीयत खराब चल रही है, इसी वजह से उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने आज किसी भी पार्टी में शामिल करने से इंकार किया है, हालांकि सलिल ने कहा कि वे भविष्य की बात आज नहीं कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अनिल देशमुख राकांपा एसपी के अध्यक्ष शरद पवार के कट्टर समर्थक रहे हैं। अनिल देशमुख के ही आग्रह पर उनके बेटे सलिल देशमुख को पिछले विधानसभा चुनाव में काटोल विधानसभा क्षेत्र से राकांपा एसपी का टिकट दिया गया था, लेकिन सलिल देशमुख चुनाव में पराजित हो गए थे।
—————
(Udaipur Kiran) यादव