
नवादा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के पकरीबरावां थाने इलाके में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई मोबाइल, लैपटॉप एवं अन्य सामानों को बरामद कर लिया है।
पकरीबरावां थाना में गुरुवार को आयोजित पीसी में पकरीबरावां के एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवीबीघा गांव निवासी गिरजा प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार के साथ दो बाइक पर सवार छह लोगों ने मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और वारिसलीगंज की ओर भाग गए।
सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित की गई। पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया। वारिसलीगंज के पटेल चौक के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से एक लुटेरा काशीचक थाना क्षेत्र के भौआर गांव निवासी रामानंद प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूटी गई मोबाइल, लैपटॉप, फिंगर प्रिंट डिवाइस, नकद राशि, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लूट में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार युवक ने बताया कि दो बाइक पर सवार उसके छह साथियों ने कसार थाना के सुमका में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि वहां एक युवक से लैपटॉप एवं अन्य सामान जबकि एक इंजन रिक्शा के चालक से नकद राशि की लूट की है। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपितों कसार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी चंद्रिका पासवान के पुत्र संदीप उर्फ गब्बर एवं इसी थाना क्षेत्र के बाय बिगहा के फिरंगी यादव के पुत्र नौलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि तीनों गिरफ्तार लोगों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस संबंध में महेश कुमार ने पकरीबरावां थाना में जबकि सुमका के जितेंद्र कुमार एवं एक इंजन रिक्शा के चालक ने कसार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में पकरीबरावां के एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर, पकरीबरावां के थानाध्यक्ष रंजन चौधरी, वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, कसार थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, पकरीबरावां थाना के एसआई सौरभ कुमार, वारिसलीगंज थाना के एएसआई पप्पू कुमार, पीटीसी ओमप्रकाश शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन