
जोधपुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय निजी यात्रा पर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। यहां पर एयरपोर्ट पर उनका जोधपुर की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति कोविंद गुरुवार दोपहर जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से केलावा स्थित रघुवंशपुरम आश्रम में रवाना हुए। रघुवंशपुरम आश्रम में राम जानकी विवाह समारोह होगा जिसकी शुरुआत शुक्रवार से होगी। इसी में हिस्सा लेने के लिए कोविंद पहुंचे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान आयोजक परिवार की ओर से उनका एयरपोर्ट के वीआईपी कक्ष में स्वागत किया गया। वे शुक्रवार को सुबह 11 बजे रघुवंशपुरम आश्रम में श्री राम जानकी विवाह उत्सव में भाग लेंगे तथा दोपहर 3.15 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम चार बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश