
कोरबा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 1 दलिया गोदाम, रामसागर पारा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर ) अभियान के तहत वार्डवासियों से फार्म जमा कराने की प्रक्रिया जारी है। वार्ड पार्षद युगल केवट और बी.एल.ओ. रहीजा रविंद्र द्वारा घर-घर जाकर पात्र नागरिकों के मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन एवं विलोपन हेतु आवश्यक प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं।
इस दौरान पार्षद केवट ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि वार्ड का कोई भी मतदाता सूची से छूट न जाए। वहीं बी.एल.ओ. रहीजा रविंद्र ने बताया कि सभी वार्डवासियों का फॉर्म नियमानुसार भरा जा रहा है और दस्तावेजों की जांच कर उन्हें समय पर निर्वाचन कार्यालय में जमा कराया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद और बी.एल.ओ. द्वारा किए जा रहे घर-घर संपर्क अभियान से उन्हें मतदाता सूची से जुड़ी प्रक्रियाओं को समझने और फॉर्म भरने में काफी मदद मिल रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी