शिमला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत फागली क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सुबह कुछ लोग पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए फागली जंगल के नाले की ओर गए थे। काम के दौरान उन्होंने नाले के पास एक युवक का शव देखा। घबराए लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अश्वनी कुमार उर्फ लकी (43) निवासी नजदीक फागली स्कूल, शिमला के रूप में हुई है। वह पेशे से सफाई कर्मचारी था। अश्वनी कुमार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 16 नवंबर को पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज की गई थी। गुरुवार को उसका शव जंगल में मिलने से मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है।
प्रारंभिक जानकारी में मृत्यु के कारणों का तुरंत पता नहीं चल पाया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
फागली के जंगल में शव मिलने की सूचना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा