
गुवाहाटी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य सरकार एक सुरक्षित और जवाबदेह असम के निर्माण के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दिशा में असम पुलिस (संशोधन) विधेयक, 2025 के तहत राज्य और जिला स्तर के पुलिस जवाबदेही निकायों में सुधारों की योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कहा कि यह कदम पुलिस व्यवस्था में दक्षता, पारदर्शिता और जनविश्वास को और मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि यह संशोधन उन फ्रंटलाइन पुलिस कर्मियों के लिए एक “बड़ा सिस्टम अपग्रेड” है, जो दिन-रात नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं।
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आशा व्यक्त की कि इन सुधारों से पुलिस बल को अधिक सशक्त बनाया जा सकेगा और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और बेहतर दिशा मिलेगी।
——————-
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश