
धमतरी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए एकीकृत किसान पोर्टल में नवीन पंजीयन, कैरी फारवर्ड तथा फसल-रकबा संशोधन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 नवम्बर कर दी है। शासन के इस निर्णय से उन सभी कृषकों को राहत मिली है, जिनका पंजीयन या संशोधन कार्य समयाभाव के कारण लंबित था। इस संबंध में कृषि विभाग द्वारा परिपत्र जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के प्रत्येक पात्र किसान का पंजीयन एवं आवश्यक संशोधन समयसीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए। इसके लिए तहसील लॉगिन में अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया गया है, जिससे अधिक से अधिक किसान अपनी प्रविष्टियां समय पर कर सकें।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने गुरुवार काे बताया कि धान खरीद हेतु डूबान क्षेत्र, वन पट्टाधारी किसानों के कैरी फारवर्ड एवं कुछ नवीन पंजीयन शेष थे। इसी को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है, ताकि कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे। जिले में धान खरीद प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी तरीके से जारी है। किसानों द्वारा लाए जा रहे धान का त्वरित तौल, गुणवत्ता परीक्षण और सुरक्षित भंडारण की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। किसान भी इस वर्ष की व्यवस्थाओं को पहले से बेहतर बताते हुए संतोष जता रहे हैं। किसान सहायता के लिए टोल फ्री नंबर एग्रीस्टैक हेल्पडेस्क: 1800-233-1030, खाद्य विभाग टोल फ्री: 1800-233-3663 पर संपर्क कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने पुनः अपील की है कि सभी किसान विस्तारित तिथि का लाभ उठाकर पंजीयन व संशोधन कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से चलती रहे और कृषक हित संरक्षित रहें।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा