
लखनऊ, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम ने बंद घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों को गुरुवार काे गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 26 वर्षीय सूरज गौतम उर्फ सद्दाम निवासी न्यू गड़ौरा, थाना सरोजनीनगर, 19 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू निवासी नटखेड़ा, थाना आलमबाग, 24 वर्षीय मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगाली निवासी एलडीए कॉलोनी, थाना आशियाना तथा 24 वर्षीय आकाश वर्मा निवासी गुरुनानक वाटिका, थाना आलमबाग शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लोहे की तिजोरी, एचपी लेजर प्रिंटर, कम्बल, 7,350 रुपये नकद, प्लेटिना मोटरसाइकिल और टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है।
थाना प्रभारी पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चारों आरोपी दिन में पीजीआई इलाके की अलग-अलग कॉलोनियों में जाकर बंद घरों की रेकी करते थे और रात के समय ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी से मिले सामान को आपस में बराबर बांट लिया जाता था। सूरज गौतम अंडे का ठेला चलाता है, शिवम और मुदित मकैनिक का कार्य करते हैं, जबकि आकाश वर्मा मोमोज का ठेला लगाता है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस टीम ने लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी विश्लेषण और मैनुअल इनपुट के आधार पर चारों को चिन्हित किया। टीम ने कासा ग्रीन अपार्टमेंट के पीछे दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। चारों आरोपियों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में चोरी, ताला तोड़कर घर में घुसने और माल बरामदगी से जुड़े कई मुकदमे दर्ज रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास विस्तृत है और वे कई वर्षों से चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / Harsh Gautam