Chhattisgarh

बीएलए हैं वोट रक्षक : लेखराम साहू

बैठक के बाद समूह में खड़े हुए ग्रामीण।

धमतरी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में चल रहे एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) अभियान के तहत ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रभारी लेखराम साहू ने 20 नवंबर को धमतरी डुबान क्षेत्र के मोंगरागहन मंडल के ग्राम कोड़ेगांव में मंडल कार्यकारिणी की बैठक ली। बैठक में अभियान की प्रगति, फॉर्म भरने की प्रक्रिया और बीएलए की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में ब्लाक अध्यक्ष घनश्याम साहू, मास्टर ट्रेनर डा गिरीश साहू, राजेश साहू, चंद्रहास साहू, तोषण साहू, मंडल अध्यक्ष तानाजी राव रनसिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। प्रभारी लेखराम साहू ने बीएलए और कार्यकर्ताओं को फार्म भरने की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बीएलए उस पार्टी के सिपाही हैं जिसने देश में चुनावी लोकतंत्र की नींव रखी है। उन्होंने गांधी, नेहरू और बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर के सपनों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों को अधिकार दिलाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए काम करती आई है।

लेखराम साहू ने बीएलए को ‘वोट रक्षक’ की उपाधि देते हुए कहा कि गरीब, हाशिये पर बसे और पारंपरिक कांग्रेस समर्थकों के वोट सुरक्षित रहें, यह सभी की जिम्मेदारी है, क्योंकि कई बार तकनीकी या प्रशासनिक प्रक्रियाओं के कारण उनके नाम हटने का खतरा बढ़ जाता है। बैठक में अनिता ठाकुर, छन्नु मरकाम, श्रवण नेताम, रमेश कौशिक, मोतीराम यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा