CRIME

शिमला में धार्मिक सभा के बर्तन और सामान उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

Fir

शिमला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में चोर एक धार्मिक सभा का लाखों का सामान उड़ा ले गए। शहर के छोटा शिमला में सिद्ध बाबा बालक नाथ जी सभा के बर्तन और अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत सतीश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि सिद्ध बाबा बालक नाथ जी सभा द्वारा उपयोग किए जाने वाले बर्तन और अन्य सामग्री वैकुंठ कुटी, हाउस नंबर 8, छोटा शिमला में रखी गई थी। लेकिन हाल ही में पता चला कि यह सामान चोरी हो गया है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि सभा के जिन बर्तनों और अन्य वस्तुओं की चोरी हुई है, उनमें 6 पीतल के बड़े भगोने, 1 पीतल का लोटा, 4 चांदी के लोटे, 2 गैस स्टोव, 1 लोहे का ट्रंक, कई कांच और स्टील की थालियां तथा 6 कपड़े की चादरें शामिल हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार चोरी हुआ यह सामान लगभग 2 लाख रुपये मूल्य का है।

इस संबंध में थाना छोटा शिमला में बीएनएस की धारा 305, 331(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चोरी के तरीके और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा