Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर निभाई अनूठी पहल, कक्षा 12वीं की छात्रा बनी 15 मिनट की एसपी

जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर निभाई अनूठी पहल, कक्षा 12वीं की छात्रा बनी 15 मिनट की SP
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर निभाई अनूठी पहल, कक्षा 12वीं की छात्रा बनी 15 मिनट की SP

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर जिले में एक विशेष पहल करते हुए आज गुरुवार को कक्षा 12वीं की छात्रा संतोषी धीवर (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बनारी) को 15 मिनट का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया। एसपी की जिम्मेदारी संभालते हुए संतोषी धीवर ने कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यों का निष्पादन किया।

एसपी बनने के बाद संतोषी धीवर ने स्कूल एवं कॉलेज परिसरों के आसपास संचालित पान ठेला और गुमटियों को सुरक्षित दूरी पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थानों के 200 मीटर के दायरे से इन्हें हटाकर निर्धारित दूरी पर संचालित करने के आदेश जारी किए, जिससे विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित और अनुशासित वातावरण सुनिश्चित हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और वहां की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान टू-व्हीलर वाहन नीलामी प्रकरण का अवलोकन कर उसे वरिष्ठ कार्यालय को अग्रेषित किया, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

कार्यक्रम में डीएसपी कविता ठाकुर तथा सीएसपी जांजगीर योगिताबाली खापर्डे उपस्थित रहीं। दोनों अधिकारियों ने जिले में साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस हर वर्ष 20 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके बीच सहयोग और भाईचारे की भावना को बढ़ाना तथा समाज और सरकार को यह स्मरण कराना है कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाना सामूहिक जिम्मेदारी है।

जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा किया गया यह अनूठा आयोजन बच्चों को सशक्त बनाने और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझने का अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी