शोणितपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम में शोणितपुर जिले के धोवाकटा गांव के पांच लोगों को विदेशी न्यायाधिकरण (एफटी-2) ने विदेशी घोषित किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, विदेशी घोषित किए गए लोगों में फातिमा बीबी, मनोवारा बेगम, हनूफा बेगम, मरियम नेसा और अमजद अली शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग विदेशी न्यायाधिकरण मामलों क्रमशः 5, 6, 7, 8 और 9 (2025) में चिन्हित किए गए।
शोणितपुर के जिला आयुक्त एवं जिला दंडाधिकारी आनंद कुमार दास द्वारा जारी आदेश के बाद, न्यायाधिकरण ने इन्हें विदेशी ठहराते हुए कहा कि इनकी उपस्थिति असम और भारत में लोकहित तथा आंतरिक सुरक्षा के लिए हानिकारक है। ‘इमिग्रेंट एक्सपल्शन फ़्रॉम असम एक्ट, 1950’ के तहत इन्हें 24 घंटे के भीतर धुबड़ी, श्रीभूमि, दक्षिण सालमारा या मानकाचर मार्ग से राज्य तथा देश की सीमा छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
यह मामला मूल रूप से सीमा पुलिस द्वारा 2006 में दर्ज मामले से जुड़ा है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि ये व्यक्ति निर्धारित समय में देश छोड़ने का आदेश नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश