Assam

मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों ने बदली असम की प्रारंभिक बाल देखभाल की तस्वीर

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम के आंगनबाड़ी केंद्र, जो कभी जर्जर भवनों और कमजोर सुविधाओं के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे थे, अब तेजी से रूपांतरित हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में टूटी-फूटी संरचनाओं से लेकर आधुनिक, सुरक्षित और बच्चों के अनुकूल माहौल तक हुए इस बदलाव ने हजारों बच्चों और माताओं में नई उम्मीद जगाई है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार काे अपने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि राज्य के कई इलाकों में तैयार किए गए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अब बेहतर कक्षाओं, प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं, सुरक्षित खेल क्षेत्र और गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री से लैस हैं। अधिकारी बताते हैं कि ये केंद्र अब पोषण, शिक्षा और देखभाल का एक महत्वपूर्ण आधार बन चुके हैं, जहां बच्चे सुरक्षित वातावरण में सीखते और विकसित होते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब बच्चे फर्श पर बैठते थे और माताएं बेहतर सुविधाओं की उम्मीद करती थीं। आज, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र बेहतर कक्षाओं, समर्पित शिक्षिकाओं और हर मां-बच्चे के लिए सहयोग का प्रतीक बन चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक वर्षों में किया गया निवेश आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बनाता है और राज्य सरकार इसी लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है।

———————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश