Delhi

स्थायी समिति की बैठक में नागरिकों के हित से जुड़े कई प्रस्ताव पारित

स्थायी समिति अध्यक्ष सत्या शर्मा बैठक में।

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम ने स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में धूल नियंत्रण और स्वच्छता से जुड़े कई अहम फैसले लिए। सबसे बड़ा निर्णय यह रहा कि 14 नई आधुनिक मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदी जाएंगी, जो सड़कों की गहराई तक सफाई कर धूल को जड़ से नियंत्रित करेंगी।

अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सभी 12 जोनल डिप्टी कमिश्नरों को साफ निर्देश दिए कि हर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन को नियमित दो-दो शिफ्ट में चलाना होगा, हर मशीन की रोजाना की रनिंग रिपोर्ट, फोटो-लॉग और किलोमीटर डेटा अगले दिन सुबह तक स्थायी समिति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा, मशीन खराब होने पर 72 घंटे के अंदर ठीक करना होगा, वरना संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे और सड़कों पर पड़ा निर्माण मलबा और ढीली मिट्टी 24 घंटे के अंदर हटानी होगी।

उन्होंने बैठक में कूड़ा, पत्ते या बायोमास जलाने की घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने का फैसला हुआ, इसके लिए रात और सुबह की विशेष पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। उल्लंघन करने पर तुरंत चालान और कार्रवाई होगी।

अध्यक्ष ने बताया कि इस साल पिछले साल से ज्यादा स्वीपिंग मशीनें और पानी के टैंकर सड़कों पर उतारे गए हैं। प्रमुख मार्गों पर नियमित वॉटर स्प्रिंकलिंग हो रही है। साथ ही, खराब सड़कों का पैचवर्क तेजी से चल रहा है। अबतक 3000 से अधिक गड्ढे भर दिए गए हैं, जिससे धूल का स्तर काफी कम हुआ है और सड़क सुरक्षा भी बढ़ी है।

समिति ने सभी जोनों को निर्देश दिए कि बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तुरंत विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और वहां जमा मलबा-कचरा फौरन हटाया जाए।

बैठक के अंत में सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली की हवा को साफ करना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना दिल्ली नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी