
सीतापुर, 19 नवंबर(Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात क्षेत्र के तिलोकापुर गांव में बुधवार देर शाम घास काटने को लेकर हुआ मामूली विवाद पल भर में खूनी वारदात में बदल गया। गांव के दबंग युवक कमलेश राठौर ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रामा (70) पत्नी दल्लाराम खेत की ओर जा रही थीं। रास्ते में घास काटने को लेकर कमलेश राठौर से कहासुनी हुई। विवाद बढ़ा तो बात करने की बजाय कमलेश ने सीधा कुदाल उठा ली और आवेश में आकर बुजुर्ग महिला पर लगातार वार करता चला गया।
हमले में रामा के हाथ, शरीर और गर्दन पर गहरे घाव आए और वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ीं। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन दौड़ते हुए पहुंचे और घायल रामा को जिला अस्पताल सीतापुर ले गए, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित कमलेश राठौर को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। हमले में इस्तेमाल की गई कुदाल भी बरामद कर ली गई है। कोतवाली देहात थाना प्रभारी अमर सिंह के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। गांव में शांति कायम है। उधर, बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma