
कानपुर, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेसी नेता संदीप शुक्ला को फर्जी बलात्कार के मामले में फंसाकर रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट के बेटे जैन कालिया को पुलिस ने राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट, जैन कालिया समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित काज़ीखेड़ा के रहने वाले संदीप शुक्ला ने बीती नौ अगस्त को कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि जाजमऊ स्थित राजा ययाति के ऐतिहासिक किले में हिस्ट्रीशीटर पप्पू स्मार्ट और उसके गुर्गे अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। इसी से खुन्नस खाकर अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट, मोहम्मद शोएब, आमिर बिच्छू, फराज, जैन कालिया, रामेंद्र उर्फ गुड्डू, अमित यादव, हर्षित यादव और मीनेश यादव समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आगे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इन सभी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपित जैन कालिया को सर्विलांस टीम ने राजधानी दिल्ली के द्वारिकापुरी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप