


अंबिकापुर/कोरिया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। शासन के निर्देश पर खनिज अधिकारी भूषण कुमार पटेल और खनिज अमले की संयुक्त टीम ने 11 से 19 नवंबर 2025 के बीच बैकुंठपुर एवं पटना तहसील क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बिना पारपत्र खनिज ढोते हुए सात वाहनों को मौके पर जब्त कर लिया। सभी वाहनों को चरचा व पटना थाना में सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है।
कार्रवाई के दौरान जेसीबी, मिनी ट्रक और ट्रैक्टर सहित जिन वाहनों को पकड़ा गया, उनमें सीजी 30 टी सीजी 1913 (जेसीबी व ट्रैक्टर) मोहम्मद तारिक, सीजी 16 एमएम 9971 (मिनी ट्रक) मनोज कुशवाहा, सीजी 16 बीसी 7721 (मिनी ट्रक) दयानंद कुर्रे, सीजी 16 बीडी 1207 (मिनी ट्रक) मुकेश कुमार साहू, सीजी 29 जे 3301 (जेसीबी) काशी साहू, सीजी 16 बीडी 0817 (जेसीबी) रामकृपाल साहू और सीजी 16 बीसी 0478 (ट्रैक्टर) दीपक कुमार के नाम शामिल हैं। वाहनों के चालकों को भी मौके से पकड़ा गया, जो रेत, मिट्टी, गिट्टी और मुरुम का अवैध परिवहन कर रहे थे।
सभी वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के नियम 21 से 23(ख) के प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड की वसूली कर राशि खनिज मद में जमा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह