
अंबिकापुर/कोरिया, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरीफ वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीद प्रक्रिया कोरिया जिले में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। जिले के 19 उपार्जन केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कुल 100 टोकनों के माध्यम से 5516 क्विंटल से अधिक धान की खरीद दर्ज की गई।
किसान समिति एवं तुंहर टोकन ऐप दोनों माध्यमों से टोकन लेकर धान बेचने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को पटना, गिरजापुर, सोनहत, तरगंवा, चिरमी, बंजारीडाँड़, छिंदडाँड़, जामपारा, जिल्दा, पोड़ी, बेमा, रजौली, छिंदया, बड़ेकलुवा, अकलासरई, रामगढ़, सरभोका, सलबा और कटगोड़ी केंद्रों में खरीद की रिपोर्ट प्राप्त हुई। अन्य केंद्रों में भी किसानों की निरंतर आवाजाही बनी रही और किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए धान बेचा।
दिनभर में समिति द्वारा 45 टोकन, तथा तुंहर टोकन ऐप के माध्यम से 55 टोकन, कुल 100 टोकन जारी किए गए जिनसे कुल 5516 क्विंटल धान की खरीद सम्पन्न हुई।
जिले के विभिन्न केंद्रों में किसानों की बढ़ती सक्रियता यह संकेत दे रही है कि आने वाले दिनों में धान खरीद का ग्राफ और ऊंचा होगा। प्रशासन द्वारा सभी उपार्जन केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के प्रयास लगातार जारी हैं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह