
अंबिकापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र सरगुजा के सभागार में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपमा सिंह, जिला कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष दिव्या सिंह सिसोदिया और कृषि मंत्री प्रतिनिधि रविन्द्र तिवारी मौजूद रहे। मंचासीन अतिथियों ने पीएम किसान योजना को किसानों के लिए एक बड़ा आर्थिक संबल बताया।
सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि यह किस्त धान कटाई और रबी फसल की तैयारी के बीच किसानों के लिए अत्यंत सहायक है। उन्होंने मधुमक्खी पालन, प्राकृतिक खेती और उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने पर भी जोर दिया। युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि यह सहायता राशि कठिन कृषि मौसम में किसानों को राहत प्रदान करती है और खेती को सुगम बनाती है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि पीएम किसान योजना 1 दिसंबर 2018 को किसानों के हित में शुरू की गई थी, और आज जारी की गई 21वीं किस्त कृषकों की कृषि गतिविधियों को मजबूत बनाएगी। उपसंचालक कृषि पी.एस. दीवान ने कहा कि यह राशि बीज, खाद, कीटनाशक समेत अन्य कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने में किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी है।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल और निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा के मार्गदर्शन में आयोजित इस संयुक्त कार्यक्रम में सरगुजा एवं सूरजपुर जिलों के लगभग 256 किसान शामिल हुए और योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पांडुराम पैकरा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, विरेन्द्र कुमार, डॉ. बिंदिया पैकरा सहित कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह