Chhattisgarh

सरगुजा में विकास कार्यों की सौगात, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने किए लोकार्पण और भूमिपूजन

विकास कार्यों की सौगात
विकास कार्यों की सौगात
विकास कार्यों की सौगात

अंबिकापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुन्नी को मंगलवार को बड़ी विकास सौगात मिली। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने यहां करोड़ों रुपये की लागत से तैयार विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, जिससे गांव और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रम में जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई या लोकार्पित किया गया, उनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुन्नी का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, पोड़ी–जगन्नाथपुर मार्ग पर रिहंद नदी पर 10.42 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण, लिपिंगी–मुड़ापारा मार्ग पर रिहंद नदी पर 8.68 करोड़ रुपये से उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, अमगसी–कुन्नी तक 13 किमी सड़क के मजबूतीकरण व चौड़ीकरण के लिए 26.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति, महतारी सदन के लिए 30 लाख रुपये तथा हाट-बाजार निर्माण के लिए 56 लाख रुपये शामिल हैं।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रतिबद्धता के कारण पहली बार इस क्षेत्र के लिए इतने बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य स्वीकृत हुए हैं, जो यहां के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन के बाद स्टाफ 16 से बढ़कर 40 हो जाएगा, जिससे हजारों लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़ें और मूलभूत सुविधाओं में निरंतर सुधार हो।

कुन्नी के लोगों ने इन परियोजनाओं को अपने सपनों की पूर्ति बताया और मंत्री अग्रवाल सहित राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, उपाध्यक्ष देव नारायण यादव, जनपद अध्यक्ष शशिकला सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह