Chhattisgarh

अंबिकापुर: ठंड बढ़ने पर सरगुजा कलेक्टर का बड़ा निर्णय, 31 जनवरी 2026 तक बदला स्कूल समय

स्कूल का समय बदला

अंबिकापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । कड़ाके की ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने जिले के सभी स्कूलों के शाला समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह निर्णय छात्रहित में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जो 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं अन्य सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा।

नए आदेश के मुताबिक दो पाली प्रणाली वाले स्कूलों में पहली पाली सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक और शनिवार को दोपहर 12:15 से शाम 4:15 बजे तक संचालित होगी। वहीं दूसरी पाली के स्कूल सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:15 से शाम 4:15 बजे तक तथा शनिवार को सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगे।

एक पाली में संचालित स्कूलों के लिए समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक और शनिवार को सुबह 8:30 से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

कलेक्टर भोसकर ने स्पष्ट किया है कि कठोर ठंड के इस दौर में विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी स्कूल प्रमुख संशोधित समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम के अनुरूप बच्चों को गर्म वस्त्र पहनाकर ही स्कूल भेजें।

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह