RAJASTHAN

स्वरोजगार के लिए 30 नवम्बर तक करें ऑनलाइन ऋण आवेदन

दौसा कलेक्ट्रेट

दौसा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से संचालित राष्ट्रीय योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वच्छकार व दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु ऑनलाईन ऋण आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर तक कर दी गई है।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि ऋण के लिए आवेदक स्वयं की एसएसओ आईडी एवं ई-मित्र के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल से आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय अपने दस्तावेज जैसे जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस (केवल वाहन ऋण हेतु), विकलांग प्रमाण पत्र (केवल दिव्यांग योजना हेतु), शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, स्वयं के द्वारा प्रमाणित पूर्व में अनुजा निगम द्वारा ऋण ना लेने का शपथ पत्र आदि अपलोड आवश्यक रूप से करना होगा। आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी हो और उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य हो। साथ ही, आवेदक का बैंक खाता जनाधार मे लिंक होना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / चरणजीत