
जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार की 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना को उपभोक्ताओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयासों का परिणाम है कि पिछले एक माह में ही 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने की सहमति प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि इन उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मिलने वाली अधिकतम 78 हजार रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ-साथ राजस्थान डिस्कॉम्स की 17 हजार रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ऊर्जा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री नागर ने रबी सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सरकारी भवनों पर हेम मॉडल के तहत सोलर सिस्टम लगाने, स्मार्ट मीटर, पीएम सूर्यघर योजना तथा 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को स्वयं का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने रबी सीजन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने तथा बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) से संबंधित परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा कि जिन सरकारी कार्यालयों में रूफटॉप सोलर के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है, वहां वर्चुअल नेट मीटरिंग और ग्रुप नेट मीटरिंग मॉडल अपनाए जा सकते हैं। उन्होंने अक्षय ऊर्जा निगम को इस संबंध में परीक्षण करने के निर्देश दिए।
राजस्थान डिस्कॉम्स की चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि 13 अक्टूबर को पोर्टल शुरू होने के बाद से 2,07,804 उपभोक्ता रूफटॉप सोलर लगाने के लिए सहमति दे चुके हैं। वहीं पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत राज्य में 1,02,555 रूफटॉप सोलर संयंत्र पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के तहत 11 जिलों में आदर्श सौर ग्रामों का चयन किया गया है।
बैठक में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक देवेन्द्र श्रंगी, संयुक्त सचिव सौरभ स्वामी तथा जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश