Delhi

मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त बनाने के अभियान में जुटे

दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह मालवीय नगर विधानसभा के हौजखास क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित सभी मंत्री स्वयं सड़कों पर उतरकर स्वच्छता अभियान की कमान संभाले हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ‘मेरी दिल्ली–मेरी जिम्मेदारी’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह दिल्ली सरकार की कार्यशैली का मूल मंत्र है। उनका कहना है कि जब तक दिल्ली के लोग और सरकार एकजुट नहीं होंगे, तब तक राजधानी को साफ और प्रदूषण-मुक्त बनाने का संकल्प अधूरा रहेगा। उन्होंने दिल्लीवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि दिल्ली हमारी साझा विरासत है। यदि दिल्ली साथ खड़ी होगी, तो दिल्ली जरूर साफ होगी। हर नागरिक का छोटा-सा प्रयास भी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दे सकता है।

विशेष बात यह है कि इस अभियान में मुख्यमंत्री के साथ पूरी कैबिनेट तो जुटी हुई है। साथ ही जनप्रतिनिधि भी अपने-अपने इलाकों में प्रदूषण की रोकथाम के उपाय कर रहे हैं और सफाई अभियान में सहयोग कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छता को लेकर सरकार इतनी अधिक गंभीर है कि सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी भी सड़कों पर उतरे हुए हैं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और लगातार आदेश भी जारी कर रहे हैं।

प्रदूषण नियंत्रण व चल रहे सफाई अभियान की कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नजफगढ़ ड्रेन (पूर्व नाम—साहिबी नदी) के पास रोड नंबर-41 का निरीक्षण किया और आउटर रिंग रोड, मीरा बाग सेवा बस्ती, सोनिया कैंप और पश्चिम पुरी क्रॉसिंग क्षेत्रों में चल रहे सफाई और विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता और बुनियादी ढांचे से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों। उन्होंने कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं, बल्कि लगातार चलने वाला दीर्घकालिक प्रयास है।

दूसरी ओर जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ मालवीय नगर विधानसभा के हौज़खास क्षेत्र का निरीक्षण साथ किया। उन्होंने सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर सुधार कार्यों की शुरुआत पहले ही कराई जा चुकी थी। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी क्षेत्र के महावीर एन्क्लेव पार्ट-3, सोलंकी चौक और पंखा रोड पर सफाई तथा कूड़ा प्रबंधन की स्थिति का व्यापक निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें बताया कि एक ही कूड़ा घर पर कई वार्डों का कूड़ा डालने से परेशानियां बढ़ रही हैं। सूद ने कूड़ा घर का गेट बदलने, कूड़े का उचित सेग्रीगेशन सुनिश्चित करने, तथा अतिरिक्त कचरा राजापुरी भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि कूड़े के ढलाव के पास की खाली जगह को मिलाकर बड़ा कूड़ा घर बनाने की योजना तुरंत तैयार की जाए।

उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा चिन्हित 62 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर निरंतर काम जारी है। धूल, मलबे और प्रदूषण को कम करने के लिए टीमें लगातार मैदान में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी को साफ हवा देने के लिए दिल्ली को मिलकर प्रयास करना होगा।

सिरसा ने आज पालम क्षेत्र में सफाई अभियान में भागीदारी की। उनके इस अभियान में इस अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान रुकना नहीं चाहिए और आगामी दिनों में इसे और सघन किया जाएगा। विकास मंत्री श्री कपिल मिश्रा भी प्रदूषण नियंत्रण व सफाई अभियान में लगातार भागीदारी दिखा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तिमारपुर में इस अभियान में भागीदारी की। आज भी उन्होंने यमुनापार में इस अभियान की निगरानी की और अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए।

समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने समयपुर बादली वार्ड-20 में सफाई और सैनिटेशन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्हें जहां सुधार की आवश्यकता दिखी, वहां तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ‘कचरा पृथक्करण’ और ‘सिंगल-यूज़ प्लास्टिक मुक्त दिल्ली’ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए जागरूकता रैली में भाग लिया और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में ‘कलर-कोडिंग बेडशीट व्यवस्था’ लागू करने की जानकारी दी। ‘कायाकल्प’ पहल के तहत सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट बिछाई जाएंगी, ताकि स्वच्छता, संक्रमण-नियंत्रण और रोगियों की मानसिक सुकून बढ़ाने का लक्ष्य पूरा हो सके। उन्होंने बताया कि सोमवार—सफेद, मंगलवार—गुलाबी, बुधवार—हरा, गुरुवार—बैंगनी, शुक्रवार—नीला, शनिवार—हल्का ग्रे और रविवार—पीच रंग निर्धारित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव