Assam

मुकेश चन्द्र साहू ने संभाला बीटीसी के प्रधान सचिव का कार्यभार

मुखेश चन्द्र साहू ने संभाला बीटीसी के प्रधान सचिव का कार्यभार।

कोकराझाड़ (असम), 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।असम सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश चन्द्र साहू ने आज कोकराझाड़ स्थित बीटीसी सचिवालय में बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के प्रधान सचिव के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व प्रधान सचिव आकाश दीप से पदभार संभाला, जिन्हें असम सरकार के परिवहन एवं बोडोलैंड कल्याण विभाग में आयुक्त एवं सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

कार्यभार ग्रहण समारोह के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयोजित विदाई-सह-स्वागत समारोह में नए प्रधान सचिव साहू ने बीटीसी सरकार के लक्ष्यों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया।

उन्होंने समन्वित प्रयास और प्रतिबद्ध प्रशासन की महत्ता पर जोर देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया। साहू ने कहा कि वे सुशासन सुनिश्चित करने और बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के लोगों के कल्याण के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विदा ले रहे प्रधान सचिव आकाश दीप ने अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग और समर्पण के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बीटीसी प्रशासन द्वारा प्रदर्शित टीम भावना और पेशेवर प्रतिबद्धता की सराहना की तथा अपने उत्तराधिकारी के उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि नए नेतृत्व में विकास की गति निरंतर बनी रहेगी।

समारोह को बीटीसी मुख्य कार्यकारी सदस्य के सलाहकार रॉबिंसन मुसाहारी, बीटीसी सचिव धीरज सौड, बीटीसी सचिव पामी ब्रह्म, बीटीसी संयुक्त सचिव रक्तिम बूढ़ागोहाईं तथा आईपीआरडी के सीएचडी जाहिद अहमद तपदार ने संबोधित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व प्रधान सचिव के योगदानों की सराहना की और नए प्रधान सचिव का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनके साथ पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा