CRIME

हिमाचल पुलिस का ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा, 36 घंटे में 33 गिरफ्तार

हिमाचल पुलिस

शिमला, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नशा तस्करी के खिलाफ हिमाचल पुलिस ने 36 घंटे तक चलाए गए राज्यव्यापी सुपर नाका अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। 17 नवम्बर शाम 6 बजे से 19 नवम्बर सुबह 6 बजे तक चले इस सघन अभियान में पुलिस ने कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि चरस, चिट्टा, गांजा और अफीम सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। अभियान की शुरुआत से ही पुलिस का फोकस ड्रग नेटवर्क को तोड़ने और नशा तस्करी में शामिल हर कड़ी को पकड़ने पर रहा।

प्रदेश पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 36 घंटे की इस कार्रवाई के दौरान पूरे प्रदेश में इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक्ट सुपर नाके लगाए गए। कुल 208 विशेष नाके स्थापित कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस दौरान 27,982 वाहनों की जांच की गई, जिनमें पहचान, दस्तावेज़, लगेज और शक वाले वाहनों की विशेष स्क्रीनिंग भी शामिल रही। पुलिस ने ड्रग डिटेक्शन किट, डॉग स्क्वाड और आधुनिक निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल कर पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी की।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार सुपर नाका अभियान में कुल 25 एनडीपीएस मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी में 8.53 किलोग्राम चरस, 67.14 ग्राम चिट्टा, 2.658 किलोग्राम गांजा, 21.78 ग्राम अफीम और 100 नशीली गोलियां शामिल हैं। नशा तस्करी के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 622 चालान किए गए।

मुख्यमंत्री ने इस अभियान को न सिर्फ कानून-व्यवस्था की कार्रवाई, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी बताया है। उनका स्पष्ट संदेश है कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टा और नशा तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को नशामुक्त हिमाचल के संकल्प को मजबूत करने वाला कदम बताया।

वहीं, डीजीपी अशोक तिवारी ने कहा कि हिमाचल पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान तभी सफल होगा जब जनता भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निडर होकर पुलिस को दें और युवाओं को नशे से दूर रखने में सहयोग करें। डीजीपी ने कहा कि यदि समाज और पुलिस मिलकर काम करें, तो नशे का अंत निश्चित है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा