मुंबई,19 नवंबर ( हि.स.) । जेएनएनयूआरएम और बीएसयूपी के तहत सामान्य फ्लैट धारकों को मात्र 100 रुपये में रजिस्ट्री की छूट दी गई है और राज्य सरकार ने स्टाम्प शुल्क में भी एक प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है और इस संबंध में एक अध्यादेश भी जारी किया गया है। विधायक संजय केलकर ने लगातार इस पर फॉलो-अप किया है।
ठाणे संभाग में जेएनएनयूआरएम और बीएसयूपी के तहत निर्मित भवनों में परियोजना प्रभावित नागरिकों को फ्लैट दिए गए हैं, जिनमें 6343 परिवार शामिल हैं। चूँकि ये परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर, मज़दूर और आम लोग हैं, इसलिए वे स्टाम्प शुल्क और 50,000 रुपये से लेकर 1.34 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री की लागत वहन नहीं कर सकते थे। इस वजह से इन फ्लैटों को अपने नाम करवाना एक बड़ी समस्या थी।
निवासियों ने विधायक संजय केलकर से मुलाकात की और इस संबंध में अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। विधायक केलकर ने इस संबंध में राज्य सरकार और नगर निगम प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा और इन परिवारों के लिए राहत की मांग की।
अंततः, राज्य सरकार ने इन परिवारों को राहत देने का निर्णय लिया है और मात्र 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर रजिस्ट्री और एक प्रतिशत स्टाम्प शुल्क में छूट दी है। इस संबंध में हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया गया है, जिससे बीएसयूपी भवनों में रहने वाले हजारों परिवारों के लिए अपने फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया है।
इस बारे में बात करते हुए, ठाणे विधायक केलकर ने कहा, मैंने इस संबंध में पाँच पत्र दिए हैं और राज्य सरकार तथा नगर निगम प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा है। केलकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में एक अध्यादेश जारी किया है, जिसका लाभ बीएसयूपी भवनों में रहने वाले लगभग 50 हजार निवासियों को मिला है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा