
सिरसा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के गांव मीरपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को करीब छह लाख रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एबीवीटी स्टाफ सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरमेश ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव मीरपुर नहर की तरफ जा रही थी । इस दौरान नहर के नजदीक युवक बैठा दिखाई दिया। सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर पुलिस उसे काबू कर लिया। पुलिस तलाशी ली तो आरोपी लखवीर सिंह उर्फ लक्की निवासी मीरपुर, सिरसा के कब्जे से 61 ग्राम 25 मिली ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एबीवीटी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पुलिस ने गांव अबूबशहर क्षेत्र से हेेरोइन तस्कर नरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। चौटाला पुलिस चौकी प्रभारी सतपाल ने बताया कि पुलिस टीम गत के दौरान गांव अबूबशहर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक पैदल आ रहा था जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से छह ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma