
जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की सतर्कता शाखा ने बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों और रास्तों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई की। अभियान सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चला, जिसमें कई स्थानों पर सड़कों पर फैला अव्यवस्थित सामान हटाया गया। इस दौरान 10 ट्रक सामान जब्त किया गया।
निगम टीमों ने बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, सिंधी कैंप, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, स्टेशन रोड, अजमेरी गेट रोड, सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन, हवामहल रोड, हसनपुरा, सांगानेर मेन रोड, खातीपुरा, होटल हाइवे, स्टेच्यू सर्किल रोड, जेएलएन रोड तक कुल 60 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। टीमों ने सड़क किनारे लगाए ठेले, फुटपाथों तक फैले रेहड़ी-ठेलों की अवैध वृद्धि, और दुकानों के बाहर रखे अतिरिक्त सामान को हटाकर मार्गों को सुचारू बनाया। कई क्षेत्रों में कार्रवाई से सड़कें साफ-सुथरी और आवागमन सुगम हुआ। कार्रवाई के दौरान निगम ने 10 ट्रक सामान जब्त किया तथा 9,500 रुपए केरिंग चार्ज भी वसूला गया। सिविल लाइन जोन में हटाया गया अतिक्रमण नगर निगम जयपुर के सिविल लाइन जोन की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान विवेकानंद मार्ग स्थित भूखंड संख्या 250 पर बिना स्वीकृति चलाए जा रहे व्यावसायिक प्रयोजन के सेट-अप को हटाया गया। इसके बाद टीम विवेकानंद मार्ग के पास भूखंड संख्या 260 पहुंची, जहां कार्यालय मार्ग के सामने करीब 5 बाइ 50 फीट क्षेत्र पर रेम्प बनाकर अवैध कब्जा किया हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश