Assam

पूसीरे में मनाई गई जुबिन गर्ग की जयंती

पूसीरे में मनाई गई जुबिन गर्ग की जयंती की तस्वीर।

गुवाहाटी, 19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने महान गायक और सांस्कृतिक प्रतीक स्वर्गीय जुबिन गर्ग की जयंती मुख्यालय मालीगांव में श्रद्धा के साथ मनाई गई। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बुधवार काे बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दिगन्त शर्मा, बिमान बरुवा, बबीता शर्मा और मानस हाजारिका उपस्थित रहे, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।

अतिथियों ने कलाकार के साथ बिताए पलों को याद किया और उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलन और कलाकार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर एनएफआर के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने जुबिन गर्ग के भारतीय संगीत और प्रदर्शन कला में अद्वितीय योगदान को आदरपूर्वक स्मरण किया। उन्होंने घोषणा की कि मालीगांव स्थित एनएफआर के सांस्कृतिक मैदान का नाम ‘जुबिन गर्ग बिहू तली’ रखा जाएगा, ताकि उनके अमर योगदान को स्थायी सम्मान दिया जा सके।

संध्या का सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत रंगारंग और आकर्षक रहा। एनएफआर परिवार के कलाकारों ने उमंगभरी प्रस्तुतियों से माहौल को सुरीला बना दिया। जुबिन गर्ग के जीवन की यादों पर आधारित एक विशेष वीडियो प्रस्तुति भी दिखाई गई। एनएफआरसीए और एनएफआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत एकल और समूह गीतों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत किया। “मायाबिनी रातिर” गीत का समूह प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे दर्शकों ने भावपूर्ण सराहना दी।

————————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश