
जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर तृतीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले के गांधीनगर थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) राजकुमारी जुनेजा को सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ पुलिस थाना गांधीनगर में दर्ज प्रकरण में उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने एवं मुकदमे में एफआर लगाने की एवज में महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) राजकुमारी जुनेजा दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रही है। जिस पर एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम के पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार स्वामी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महिला पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) राजकुमारी जुनेजा को सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
—————
(Udaipur Kiran)