
अजमेर, 19 नवम्बर(Udaipur Kiran) । सुगम रेल संचालन व यात्रियों की सुविधा के लिए मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर किए जा रहे तकनीकी कार्य के कारण कुछ मार्ग पर रेलसेवाएं रद्द एवं रेगुलेट रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर मारवाड-आउवा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 590 पर आरसीसी बॉक्स डाला जा रहा है। इस कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रद्द रेलसेवाओं में गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 23 नवम्बर 25 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 24 नवम्बर 25 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 23 नवम्बर 25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर-मारवाड जं. के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा 23 नवम्बर 25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह पालनपुर-मारवाड जं. के मध्य 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष