Delhi

हेरोइन तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, 579 ग्राम से ज्यादा ड्रग्स समेत पांच गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी जिला एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सरगना समेत नेटवर्क से जुड़े पांच आरोपितों को दिल्ली के अलग इलाकों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में ड्रग्स के तस्कर, बिचौलिए व अन्य शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 579.55 ग्राम हेरोइन, कार और स्कूटी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कौशिका उर्फ किट्टू (महिला), रोजा (महिला), माखन सिंह, मनीष सिंह और सुमित के रूप में हुई है।

पुलिस उपायुक्त दराड़े शरद भास्कर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को राजौरी गार्डन इलाके में हेरोइन तस्करी की सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो महिलाओं कौशिका उर्फ किट्टू और रोजा को गिरफ्तार किया। इनके पास से 439.55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनसे पूछताछ और तकनीकी जांच से तस्करी चेन में अन्य लोगों की संलिप्तता का खुलासा हुआ। पुलिस ने सात नवंबर को माखन सिंह और मनीष सिंह को पकड़ा। जांच से पता चला कि माखन सिंह बतौर बिचौलिया ग्राहकों की व्यवस्था करता था जबकि मनीष सिंह तस्करी के अंतिम चरण को संभालता था। लगातार निगरानी और सीडीआर खंगालने के बाद मुख्य तस्कर के रूप में सुमित नामक व्यक्ति की पहचान हुई जो आरके पुरम क्षेत्र से यह नेटवर्क चला रहा था।

15 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य तस्कर सुमित को दबोच लिया गया। इसकी आरके पुरम सेक्टर 12 स्थित झुग्गी से अतिरिक्त 140 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पहले गिरफ्तार महिला रोजा उसकी पत्नी है जबकि कौशिका उसकी पत्नी की दोस्त हैं। इसके अलावा इनके पास से कार व स्कूटी भी बरामद कर ली गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी