
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना नवागढ़ पुलिस ने अस्पताल परिसर के अंदर घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज बुधवार को जेल भेज दिया है। आरोपित की पहचान ज्वाला सिंह (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम महंत, थाना नवागढ़ के रूप में हुई है।
घटना 18 नवंबर 2025 की है, जब दोपहर करीब 2:30 बजे अस्पताल में कार्यरत सूचक प्रवीण राठौर टीवी मरीज के सैंपल की पैकिंग कर उसे जिला अस्पताल जांजगीर ले जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान आरोपित ज्वाला सिंह अचानक आरोग्य अस्पताल महंत के अंदर घुस आया और सूचक को यह कहते हुए गाली-गलौज व धमकी देने लगा कि उसने पहले उसके खिलाफ थाना में शिकायत की थी। आरोपित ने अपने हाथ में रखे डंडे से पीड़ित पर हमला किया, जिससे उसे चोटें आईं।
मारपीट के दौरान अस्पताल के अन्य कर्मचारी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपित उन्हें भी जान से मारने की धमकी देता रहा। आरोपित ने पीड़ित के मोबाइल को छीनकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार पैकरा के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेन्डे के नेतृत्व में टीम ने आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी