CRIME

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

फारबिसगंज थाना

अररिया, 19 नवम्बर(Udaipur Kiran) ।

जिले की फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस ने लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरोह के सदस्यों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल,चार सौ ग्राम गांजा,1.37 ग्राम स्मैक,एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन,स्मैक पैक करने वाला प्लास्टिक आदि बरामद किया है।गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों में तीन सुपौल जिला और एक अररिया जिला का है।एसपी अंजनी कुमार द्वारा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित फारबिसगंज,नरपतगंज थाना और डीआईयू की टीम ने यह कामयाबी हासिल की।जानकारी बुधवार शाम एसपी कार्यालय से दी गई।

लगातार सार्वजनिक स्थानों से हो रहे मोटरसाइकिल चोरी की घटना को लेकर गठित छापेमारी दल द्वारा तकनीकी अनुसन्धान एवं सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचना संकलन किया गया। जिसमें यह बात समाने आया कि इसमें एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।

इसी क्रम में गिरोह के दो सदस्य सुपौल जिला के छातापुर वार्ड संख्या 8 के रहने वाले 19 वर्षीय मो.साहिल पिता मो.सफलेउद्दीन और सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर प्रतापनगर वार्ड संख्या 2 के मो.गुलराज उर्फ अरबाज पिता साबिर बाइक चोरी करने फारबिसगंज पहुंचे।लेकिन पुलिस ने साहिल को बाइक चोरी करते रंगेहाथ मौके पर ही पकड़ लिया,जबकि गुलराज उर्फ अरबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसे बाद में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल ने पकड़ा।

गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का नाम बताया,जो मोटर साइकिल चोरी से लेकर बिक्री, गांजा बिक्री, स्मैक बिक्री तक का काम करते है।जिसके आधार पर छातापुर थाना क्षेत्र के ही फतेहपुर प्रतापनगर के 30 वर्षीय रजिया उमर पिता मसरुद्दीन को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया | इस सम्बन्ध में फारबिसगंज थाना कांड सं०- 576/25 धारा-317(4)/317(5)/3(5) बीएनएस दर्ज की गयी। साथ ही गिरोह में शामिल अन्य साथी अररिया के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले 23 वर्षीय मनीष कुमार पिता रविंद्र यादव को घर पर छापामारी कर पकड़ा गया।जिसमें गांजा एवं स्मैक की बरामदगी हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

इस सम्बन्ध में अलग से नरपतगंज थाना में कांड सं०- 410/25 दिनांक 18/11/25 धारा 8/20 (बी) (ii) (ए)/8(सी)/21(ए) एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गयी।स्वीकारोक्ति बयान पर छापामारी दल ने नरपतगंज नाथपुर के गौतम यादव पिता- चन्दन यादव के घर से दो संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद की गई।गिरोह का मुख्य सरगना अरबाज़ है और इसके द्वारा फारबिसगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में काफ़ी समय से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। उसके द्वारा बताए गए अन्य के विरुद्ध पुलिस छापामारी कर रही है।

छापामारी दल में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नरपतगंज थानाध्यक्ष ,फारबिसगंज थाना के एसआई आशुतोष कुमार,काजल कुमारी,नरपतगंज के एसआई समरजीत कुमार,डीआईयू की टीम के साथ फारबिसगंज और नरपतगंज थाना के सशस्त्र बल के जवान थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर