Chhattisgarh

महिला खेल आयोजन में महिला पीटीआई की ड्यूटी नहीं, अभिभावकों ने जताई आपत्ति

खेल मैदान तैयार करते हुए पीटीआई।

धमतरी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में 21 नवंबर को होने वाले विकासखंडस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर प्रशासन की तैयारियां जारी हैं, लेकिन आयोजन में महिला पीटीआई की ड्यूटी नहीं लगाए जाने पर अभिभावकों और शिक्षकों ने गंभीर आपत्ति जताई है। जानकारी के अनुसार पूरे आयोजन में केवल पुरुष व्यायाम शिक्षकों को ड्यूटी में शामिल किया गया है, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए निर्धारित प्रतियोगिता में महिला पीटीआई की उपस्थिति अनिवार्य मानी जाती है।

शासन के दिशा–निर्देशों के अनुसार महिला खेल आयोजन में महिला व्यायाम शिक्षकों की भागीदारी आवश्यक है, ताकि खिलाड़ी सुरक्षा, सुविधा और सहजता महसूस कर सकें। इसके बावजूद रस्साकसी, एथलेटिक्स सहित किसी भी खेल वर्ग में महिला पीटीआई की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। ग्राउंड निर्माण और अन्य व्यवस्थाओं में भी महिला पीटीआई को शामिल नहीं किया गया, जिसे लेकर कई पालकों ने नाराजगी जताई है।

जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 21 नवंबर से महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य नौ साल से 35 वर्ष आयु वर्ग की बालिका एवं महिला खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, हाकी, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, रस्साकसी, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग सहित कई खेल शामिल हैं। धमतरी विकासखंड की बालिका-महिला खिलाड़ी इसमें भाग लेंगी। अभिभावकों का कहना है कि महिला खिलाड़ियों के हित में महिला पीटीआई की ड्यूटी लगना जरूरी है, ताकि खेल आयोजन सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।

इन पुरुष पीटीआई की लगी है ड्यूटी

हेमंत सिंह ठाकुर, सुनील सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, प्रफुल्ल योगी, नवनीत पचौरी, प्रखर श्रीवास्तव, संदीप सिन्हा, गिरीश गजपाल, हरीश भुवार्य, लोकेश साहू, गोपेश साहू, सतीश साहू।

यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं

धमतरी जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने कहा क‍ि वे ड्यूटी सूची जारी नहीं करते और जिले में पीटीआई की कमी है, इसलिए इसे कोई बड़ा मुद्दा नहीं माना जाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा