

जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जयपुर जिले में परिगणना कार्य प्रगति पर है। जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में परिगणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटलीकरण कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी पूरे कार्य की स्वयं समीक्षा कर रहे हैं तथा नियमित अंतराल पर प्रगति रिपोर्ट लेकर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने निर्देशों की अनुपालना में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल के तहत बेहतर कार्य करने वाले बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) को पहचान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो बीएलओ समय पर, गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित कार्य कर रहे हैं, उन्हें तत्परता से सम्मानित किया जाए, ताकि मैदानी कार्यकर्ताओं में मनोबल बना रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि इस पहल का अत्यंत सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। सम्मानित बीएलओ एक प्रेरणास्रोत के रूप में उभर रहे हैं और उनके काम को देखकर अन्य बीएलओ भी अपने कार्यों में अधिक गंभीरता, पारदर्शिता और दक्षता ला रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे मतदाता सूची को अद्यतन, सटीक और त्रुटिरहित बनाने की नींव हैं। सम्मान से उनमें जिम्मेदारी का भाव और अधिक प्रबल हुआ है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर जिले में मतदाता सूची को अधिकतम सटीकता के साथ तैयार करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए फील्ड में कार्यरत हर बीएलओ को आवश्यक सहयोग, प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)