Maharashtra

मनसे के साथ गठबंधन करके मुंबई नगर निगम का चुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस : वर्षा गायकवाड़

मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में मतभेद बरकरार है। इस सिलसिले में मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और साफ तौर पर इनकार कर दिया कि अगर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) शिवसेना-यूबीटी के साथ रहेगी, उनकी पार्टी महा विकास अघाड़ी के साथ नहीं जाएगी।

शरद पवार से मुलाकात के बाद वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि 227 सदस्यीय मुंबई नगर निगम के चुनाव जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), समाजवादी पार्टी (एसपी) और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा समान है और उन्होंने पिछले कई चुनाव एक साथ मिलकर लड़े हैं, जबकि शिवसेना-यूबीटी का महा विकास अघाड़ी के साथ इसी तरह के मुद्दों पर समझौता था।

वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ चुनावी समझौता कर लिया है। कांग्रेस पार्टी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच हुए इस समझौते का स्वागत करती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी मनसे के साथ गठबंधन करके चुनाव नहीं लड़ सकती। मनसे हमेशा से गरीब और असहाय लोगों पर हमला करने के लिए जानी जाती रही है। कांग्रेस ऐसे कानून तोड़ने वालों से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं कर सकती। वह इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अगले हफ्ते फिर शरद पवार से मुलाकात करेंगी।

वर्षा गायकवाड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना यूबीटी नेता विनायक राउत ने कहा कि अगर कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है, तो उसे रोकने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन कांग्रेस पार्टी को हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनावों पर विचार करना चाहिए। बिहार में मनसे और शिवसेना (यूनाइटेड) कांग्रेस के साथ नहीं थे और कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। इसलिए, कांग्रेस पार्टी को सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए।——-

(Udaipur Kiran) यादव