Chhattisgarh

रायपुर : पैरी परियोजना की दांयी तट नहर के कार्यों के लिए 3.13 करोड़ रूपये स्वीकृत

रायपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के विकासखण्ड राजिम की पैरी परियोजना के अंतर्गत दांयी तट नहर के चैन क्रमांक-1232 से 1370 तक दांयी परसदा वितरक शाखा के 06 नग माईनर नहर कुरूसकेरा उपवितरक शाखा नहर के अंतर्गत माईनर सबमाईनर नहरों में रिमाडलिंग और सी.सी. लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 13 लाख 14 हजार रूपये स्वीकृत किए गए है।

प्रस्तावित कार्यों के पूरा हो जाने पर रूपांकित सिंचाई क्षमता 261.20 हेक्टेयर के विरूद्ध 256.40 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा हो जाएगी। मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को योजना के कार्यों को कराने प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल