CRIME

पतली कूहल में 498 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

चरस के

कुल्लू, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना पतली कूहल के अंतर्गत पुलिस द्वारा एक युवक के कब्जे से चरस बरामद की गई है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना पतलीकुल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान 15 मील क्षेत्र में पुल के साथ स्थित रेन शैल्टर के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 498 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मनोज कुमार (23) पुत्र अमर चन्द, निवासी गांव फलटनाला, डाकघर बजौरा, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू (हि.प्र.) के रूप में हुई है।

इस संबंध में आरोपी मनोज कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह